बंदी देवी के नाम से भी जाना जाता है
.अयोध्या, उत्तरप्रदेश, भारत
उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित जालपा देवी मंदिर अयोध्या की सीमा पर राम जन्मभूमि से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। माँ जलपा देवी के इस मंदिर को भगवान श्री राम की कुल देवी भी कहा जाता है। जिसे माता बंदी देवी के नाम से भी जानी जाती है। जो कि एक शक्ति और सिद्धपीठ भी है। मंदिर में रोज हजारों भक्तों का तांता लगा रहता है, जो नवरात्रि के समय लाखों में पहुंच जाता है।
मंदिर का इतिहास
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण त्रेता युग में भगवान राम के समय किया गया है। यहां पर माता सती के चरण गिरे थे, इसलिए यह मंदिर शक्तिपीठों में से एक माना गया है। जहां पर पिंड स्वरूप माँ के चरण मौजूद हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर स्वयं हनुमान जी हर मंगलवार को माँ जालपा देवी के दर्शन करने आते है। इसलिए हर मंगलवार को माँ के इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है।
मंदिर का महत्व
लोगों की मान्यता के अनुसार माता चरणों में स्वयं को समर्पित करने से भक्त सभी बंधनो से मुक्त हो जाते हैं। साथ ही यदि किसी पर फ़र्ज़ी आरोप या मुक़दमे लगे हैं तो यहाँ दर्शन करने मात्र से उनको मुक्ति मिल जाती है।इसी के साथ अगर अयोध्या में कोई लड़की शादी करके आती है तो यहां शीश नवाने के बाद ही अपने घर के कार्य शुरू करती है।
मंदिर की वास्तुकला
माँ जालपा देवी का यह पारम्परिक हिन्दू मंदिर निर्माण शैली पर बनाया गया है। मंदिर की आतंरिक संरचना में पत्थर पर देवी देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी गई है। साथ ही माँ के इस मंदिर के प्रांगण में माता के साथ ही भैरव बाबा का भी मंदिर स्थित है। मंदिर के अंदर यज्ञ अनुष्ठान करने हेतु यज्ञ वेदी भी बनाई गई हैं। बात करें मंदिर के परिसर की तो मंदिर परिसर में एक छोटा सा उपवन भी बना हुआ है।
मंदिर का समय
सुबह मंदिर खुलने का समय
06:00 AM - 12:00 PMसुबह की आरती का समय।
07:00 AM - 08:00 AMदिन में मंदिर बंद होने का समय
12:00 PM - 04:00 PMसंध्या आरती का समय
07:00 PM - 08:00 PMमंदिर का प्रसाद
मंदिर में माता को सुहाग की संपूर्ण सामग्री के साथ चुनरी और लड्डू-बर्फी के मिष्ठान के साथ प्रसाद अर्पण किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माँ को सुहाग की सामग्री अर्पित करने से वैवाहित महिलाओं के सुहाग की उम्र लम्बी होती है।
यात्रा विवरण
मंदिर के लिए यात्रा विवरण नीचे दिया गया है