भाद्रपद शुक्ल चतुर्दर्शी विशेष श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दर्शी विशेष श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दर्शी विशेष श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दर्शी विशेष श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा

भाद्रपद शुक्ल चतुर्दर्शी विशेष श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा

temple venue
श्री बड़ा गणेशमंदिर मंदिर, उज्जैन
pooja date
Puja starts in :
Day
slide
Hours
slide
Minute
slide
Second
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
srimandir devotees
Till nowUser21,072Devoteeshave participated in puja.

भाद्रपद शुक्ल चतुर्दर्शी विशेष श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा

कार्यों में आनेवाले अवरोधों को दूर कर, सफलता की प्राप्ति के लिए, आर्थिक हानि एवं अनअपेक्षित खर्च से निजात प्राप्त कर, विद्यार्थी मित्रों को विपुल ज्ञान एवं सद्बुद्धि के साथ अभ्यास में सफलता की प्राप्ति के लिए 28 सितम्बर 2023, गुरुवार, भाद्रपद शुक्ल गणेश विसर्जन के शुभ दिन पर श्री बड़ा गणेश मंदिर, उज्जैन के आचार्यों द्वारा आयोजित श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और श्री गणेश के आषीश से अपने जीवन को समृद्ध बनाएं।

पूजा लाभ

puja benefits
कार्यों में सफलता की प्राप्ति
इस महापूजा एवं महायज्ञ के कारण भक्तों के कार्यों में आ रहे किसी भी प्रकार के अवरोध एवं किसी भी प्रकार की दुविधाओं से छुटकारा प्राप्त होता है तथा विघ्नहर्ता गणेश जी की कृपा से सभी प्रकार के कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
puja benefits
आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति
यह पूजा द्वारा गणेशजी भक्तों को विपुल आर्थिक प्रगति एवं विपुल समृद्धि का आशीष प्रदान करते हैं। जिस की वजह से भक्तों के जीवन में उपस्थित अनअपेक्षित खर्चे तथा नुकसान दूर होते हैं।
puja benefits
अभ्यास में प्रगति
भगवान गणेश को बुद्धि के देवता कहा जाता है, अतः भगवान गणेश की इस महापूजा के कारण विद्यार्थी मित्रों को ज्ञान एवं तीक्ष्ण बुद्धिमत्ता का वरदान प्राप्त होता है और अभ्यास में आ रही दुविधाओं और दुर्लक्ष से निजात प्राप्त होता है।
puja benefits
पारिवारिक सुख एवं सौभाग्य
गणेश विसर्जन के पावन अवसर पर यह महापूजा एवं महायज्ञ करने से पारिवारिक या वैवाहिक जीवन में उपस्थित क्लेश, वाद-विवाद एवं दूरियां दूर होती है तथा सुख, शांति एवं सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
puja benefits
आध्यात्मिक उन्नति
भगवान गणेश जी की इस महापूजा के कारण भक्तों को आध्यात्मिक उन्नति के आशीष प्राप्त होते हैं। जिसके चलते जीवन में उपस्थित वैरभाव, क्रोध तथा अहंकार जैसे दुर्गुणों का नाश होकर, मन की शांति प्राप्त होती है।

पूजा प्रक्रिया

Number-0

अपनी पूजा का चयन करें

श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा के 4 पैकेजों में से अपनी पसंद की पूजा का चयन करें
Number-1

पूजा संकल्प के लिए अपनी निजी सूचना दें

पूजा का चयन करने के बाद, आपको एक फ़ॉर्म प्रदान किया जायेगा, उसमे अपना नाम और गोत्र दर्ज करें।
Number-2

श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा वीडियो देखें।

आपकी पूजा का वीडियो, आपके नाम और गोत्र के साथ, 3-4 दिनों में WhatsApp/ श्री मंदिर ऐप पर साझा किया जाएगा।
Number-3

पूजा प्रसाद भेजा जाएगा

पूजा के प्रसाद को आपके द्वारा बताये पते पर भेजा जायेगा

श्री बड़ा गणेशमंदिर मंदिर,उज्जैन

श्री बड़ा गणेशमंदिर मंदिर,उज्जैन
महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित श्री बड़ा गणेश मंदिर में गणपतिजी की एक विशाल प्रत‍िमा है। उनके विशालकाय स्वरुप की वजह से इन्‍हें बड़े गणेशजी के नाम से जाना जाता है। भगवान गणेशजी की यह विशालकाय मूर्ति विश्व की सबसे ऊँची और विशाल गणेश जी की मूर्तियों में से एक मानी जाती है। इस मंदिर में गणपतिजी की मूर्ति सीमेंट से नहीं बल्कि इसमें गुड़ और मेथी दानों का प्रयोग कर बनाई गई है।

गणेशजी की इस विशालकाय प्रतिमा के निर्माण में एक और खास बात यह है कि इसमें देश की सात मोक्ष पुरियों- जैसे मथुरा, माया, अयोध्या, काँची, उज्जैन, काशी व द्वारिका सहित अन्य अनेकों प्रमुख तीर्थ स्थलों की मिट्टी और पवित्र जल लाकर भी इस मूर्ति के निर्माण में उपयोग किया गया है।

श्री बड़ा गणेश मंदिर अपनी शिल्पकला के लिए भी प्रसिद्ध है। यहाँ गणेश चतुर्थी और अन्य पर्वों पर असंख्य भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है।
Pt. Ravi Dubey
Pt. Ravi Dubey
5 साल के अनुभव के साथ पंडितजी

पूजा का चयन करें

What devotees Say about Sri Mandir Puja ?

Reviews and Ratings from our customers who performed online Puja with us.
Frequently asked Questions