कार्यों में आनेवाले अवरोधों को दूर कर, सफलता की प्राप्ति के लिए, आर्थिक हानि एवं अनअपेक्षित खर्च से निजात प्राप्त कर, विद्यार्थी मित्रों को विपुल ज्ञान एवं सद्बुद्धि के साथ अभ्यास में सफलता की प्राप्ति के लिए 28 सितम्बर 2023, गुरुवार, भाद्रपद शुक्ल गणेश विसर्जन के शुभ दिन पर श्री बड़ा गणेश मंदिर, उज्जैन के आचार्यों द्वारा आयोजित श्री अष्ट विनायक होमात्मक महापूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और श्री गणेश के आषीश से अपने जीवन को समृद्ध बनाएं।