देवी काली अपने भक्तों के जीवन में प्रकाश एवं आशा की किरण लाती हैं, साथ ही नकारात्मकता एवं अंधकार को दूर करती हैं। पौराणिक कथा के अनुसार सृष्टि की रचना से पहले देवी काली अंधकार के रूप में हर तरफ विद्यमान थीं। सृष्टि को प्रारंभ करने के लिए देवी ने एक ज्योति प्रकट की जिसके बाद सब प्रकाशमय हो गया। इस कारण अर्धरात्रि के समय अत्यंत लाभकारी मानी गई है। दिनांक 18 मई 2024, पर अर्धरात्रि विशेष मां काली तंत्र युक्त यज्ञ से भक्तों को नकारात्मक ऊर्जाओं, बुरी शक्तियों एवं भय से सुरक्षा का आशीष प्राप्त होता है। इस विशेष यज्ञ में श्री मंदिर द्वारा भाग लेकर मां काली की असीम कृपा प्राप्त करें।