संसार में माँ भगवती के कई शक्तिपीठ हैं, लेकिन उनमें से कुछ शक्तिपीठ भक्तों के लिए विशेष महत्व रखते हैं। भारत के पूर्व में जहां देवी मां की पूजा उनके तांत्रिक रूपों यानि दस महाविद्याओं में की जाती है, वहां मां के दो अत्यंत महत्वपूर्ण पीठ भी पाए जाते हैं - कामाख्या और तारापीठ। इस नवरात्रि श्रीमंदिर भक्तों के लिए एक अनोखा अवसर लेकर आया है, महाअष्टमी के इस विशेष दिन पर दोनों देवियों की पूजा अर्चना के साथ जीवन की सभी इच्छाओं की पूर्ति का वरदान पाएं। दिनांक 16 अप्रैल 2024 को कामाख्या एवं तारापीठ शक्तिपीठ में पहली बार होने वाली इस महापूजा में शामिल होकर एक साथ इन देवियों का दिव्य आशीर्वाद पाएं।