🔱 शिव बिना अधूरा है, मोक्ष मार्ग - इस पितृ पक्ष प्रतिदिन मोक्षनगरी हरिद्वार स्थित पशुपतिनाथ एवं पितृ शांति हेतु विश्व एकमात्र ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर में चढ़ावा करें - 15 दिवसीय चढ़ावा संकल्प लें!
🕉️ शिव ही आदि है शिव ही अंत है, इनकी मर्जी के बिना न ब्रह्मा इस सृष्टि को चला सकते हैं और न ही विष्णु इस धरती का पालन कर सकते हैं।
🐚 यह सभी जीवित एवं दिवंगत जीवों के नाथ पशुपति नाथ हैं और मोक्षदाता है। इनकी मर्जी के बिना कोई भी व्यक्ति मोक्ष पाने में सक्षम नहीं हैं।
🪷 ऐसे में 15 दिन निरंतर इनकी सेवा कर अपने पितरों को सांसारिक बंधनों से मुक्त करवा मुक्ति प्रदान करें - शिव कृपा से उन्हें तृप्ति, आत्मिक शांति एवं मोक्ष का आशीर्वाद दिलाएं।
🪔 हमारे पितृ हमारे होने का आधार है, उनकी तृप्ति के लिए कार्य हमें जीवन में आगे बढ़ने और उन्नति करने में मदद करते हैं।
📍 सेवा स्थल
🛕 पशुपतिनाथ:/b> यहाँ वह जीवित और दिवंगत सभी के रक्षक एवं अधिपति के रूप में विराजमान हैं।
🛕 त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग :/b> पितृ मोक्ष के लिए सबसे प्रतिष्ठित तीर्थ, जहाँ किए गए अनुष्ठान पितृ शांति के लिए अत्यंत प्रभावी माने जाते हैं।
🌟 इन दोनों ही मंदिरों चढ़ावा कर शिव कृपा पाएं और अपने पितरों का उद्धार करें - आज ही 15 दिवसीय संकल्प लें।