image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र | Shri Uma Maheshwara Stotram

यह दिव्य स्तोत्र शिव-पार्वती के आशीर्वाद से हर प्रकार की मानसिक, पारिवारिक और आध्यात्मिक बाधाओं को दूर करता है। यहाँ पढ़ें इसका महत्व और लाभ सरल भाषा में।

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र के बारे में

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त आराधना के लिए रचित एक मंगलमय स्तोत्र है। इसमें शिव–शक्ति के दिव्य रूप, करुणा और कल्याणकारी स्वरूप का वर्णन मिलता है। इसका पाठ दांपत्य जीवन में सुख, शांति, प्रेम और सौभाग्य बढ़ाता है।

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र (Sri Uma Maheshwar Stotra)

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र आदि शंकराचार्य के द्वारा रचित है। इस स्त्रोत में उमा भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती को कहा गया हैं और महेश्वर भगवान भोलेनाथ हैं। इस स्त्रोत में भगवान शिव और देवी पार्वती के गुणों की प्रशंसा की गई है। शिव पार्वती स्तोत्र के नाम से जानी जाने वाले इस दिव्य प्रार्थना में कुल 12 श्लोक हैं।

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र का महत्व

गुरु आदि शंकराचार्य द्वारा रचित, उमा महेश्वर स्तोत्र शिव स्तोत्रों में विशेष महत्व रखता है और भगवान शिव और देवी पार्वती की एक साथ पूजा करने का एक शानदार तरीका है। यह अच्छे वैवाहिक जीवन और पारिवारिक रिश्तों के लिए एक बेहतरीन स्तोत्र है। सावन के महीनों में इस स्त्रोत का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र पढ़ने के फायदे

  • श्री उमा महेश्वर स्तोत्र का पाठ करने से घर में सुख समृद्धि और शांति रहती है। जीवन सुखमय हो जाता है।

  • इस स्त्रोत का नियमित पाठ करने से विवाहित स्त्रियों को अखंड सुहाग प्राप्त होता है। साथ ही अविवाहितों को मनचाहा वर मिल जाता है।

  • जो व्यक्ति श्री उमा महेश्वर स्तोत्र का पाठ नित्य करता है उसे शारीरिक और मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।

  • मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए भी उमा महेश्वर स्तोत्र द्वारा भगवान शिव और देवी पार्वती को प्रसन्न किया जा सकता है।

श्री उमा महेश्वर स्तोत्र का हिंदी अर्थ

share
॥ श्रीगणेशाय नमः ॥ नमः शिवाभ्यां नवयौवनाभ्यां परस्पराश्लिष्टवपुर्धराभ्याम् । नगेन्द्रकन्यावृषकेतनाभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 1 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूं, जो हमेशा के लिए युवा हैं, जो प्रेम से एक दूसरे को गले लगाते है, पर्वत हिमवंत की प्यारी बेटी, भगवान जिनके ध्वज में एक बैल का प्रतीक है मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां सरसोत्सवाभ्यां नमस्कृताभीष्टवरप्रदाभ्याम् । नारायणेनार्चितपादुकाभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 2 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूं, जिनके लिए हर्षपूर्ण तपस्या की जाती है, जो केवल एक नमस्कार द्वारा वांछित सभी वरदानों को प्रदान करता है, जिनके पास गौरवशाली पैर हैं, जिनकी पूजा भगवान नारायण करते हैं, मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां वृषवाहनाभ्यां विरिञ्चिविष्ण्विन्द्रसुपूजिताभ्याम् । विभूतिपाटीरविलेपनाभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 3 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूँ, जिनके वाहन के रूप में पवित्र बैल है, जिनकी भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु और इंद्र द्वारा श्रद्धा पूर्वक पूजा की जाती है, जिनके शरीर पर पवित्र राख और चंदन का लेप लगाया जाता है, मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां जगदीश्वराभ्यां जगत्पतिभ्यां जयविग्रहाभ्याम् । जम्भारिमुख्यैरभिवन्दिताभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 4 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूं, जो ब्रह्मांड के स्वामी हैं, जो समस्त लोकों के राजा, विजय स्वरूप के समान है, वज्र के भगवान (इंद्र) और अन्य प्रमुख लोगों द्वारा जिसे नमस्कार किया जाता है, मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां परमौषधाभ्यां पञ्चाक्षरीपञ्जररञ्जिताभ्याम् । प्रपञ्चसृष्टिस्थितिसंहृताभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 5 ॥

अर्थात - मैं सभी मुद्दों के लिए सर्वोच्च औषधि भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूँ, पंचाक्षरी मंत्र से भरे हुए स्थान में रहने से कौन प्रसन्न होता है, जो संसार की उत्पत्ति, पालन और प्रलय के पीछे है, मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यामतिसुन्दराभ्यां अत्यन्तमासक्तहृदम्बुजाभ्याम् । अशेषलोकैकहितङ्कराभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 6 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूँ , जो अपनी सुंदरता में मुग्ध हैं जो सभी के साथ अत्यधिक आसक्त हैं, हृदय कमल के समान है, जो हमेशा सभी लोकों के लोगों का भला करता है, मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां कलिनाशनाभ्यां कङ्कालकल्याणवपुर्धराभ्याम् । कैलासशैलस्थितदेवताभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 7 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूँ, जो इस कलियुग के बुरे कर्मों का नाश करती हैं, दिव्य जोड़ी जहां एक खोपड़ी पहनता है, दूसरा सुरुचिपूर्ण कपड़ों के साथ कैलाश पर्वत पर निवास करने वाले महान देवता और देवी मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यामशुभापहाभ्यां अशेषलोकैकविशेषिताभ्याम् । अकुण्ठिताभ्यां स्मृतिसम्भृताभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 8 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूँ, जो अशुभता का नाश करती हैं, जो सभी लोकों और उनके प्राणियों में सर्वोच्चता और विशेष महत्व रखते हैं, जिनकी शक्ति की कोई सीमा नहीं है, जिन तक स्मृति का पालन करके पहुँचा जा सकता है, मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां रथवाहनाभ्यां रवीन्दुवैश्वानरलोचनाभ्याम् । राकाशशाङ्काभमुखाम्बुजाभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 9 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूँ, जो दिव्य रथ पर विराजमान हैं, जिनकी आंखें सूर्य, चंद्रमा और अग्नि हैं, जिनका कमल जैसा मुख पूर्णिमा के समान है, मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां जटिलन्धराभ्यां जरामृतिभ्यां च विवर्जिताभ्याम् । जनार्दनाब्जोद्भवपूजिताभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 10 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूं, जिनकी तीन आंखें हैं, बिल्वपत्र और मल्लिका के फूलों से बनी मालाओं से सुशोभित कौन हैं, शोभवती और संथावतेश्वर मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां विषमेक्षणाभ्यां बिल्वच्छदामल्लिकदामभृद्भ्याम् । शोभावतीशान्तवतीश्वराभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 11 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और देवी पार्वती को नमन करता हूँ , जिनके बाल उलझे हुए हैं, जो वृद्धावस्था और मृत्यु से अप्रभावित रहते हैं, जनार्दन और कमल से पैदा हुए व्यक्ति द्वारा पूजा की जाती है, मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
नमः शिवाभ्यां पशुपालकाभ्यां जगत्रयीरक्षणबद्धहृद्भ्याम् । समस्तदेवासुरपूजिताभ्यां नमो नमः शङ्करपार्वतीभ्याम् ॥ 12 ॥

अर्थात - मैं भगवान शिव और सभी प्राणियों के रक्षक देवी पार्वती को नमन करता हूँ , जो तीनों लोकों की रक्षा में समर्पित हैं, सभी देवों और असुरों द्वारा पूजित दिव्य जोड़ी मैं आपको बार-बार नमन करता हूँ।

share
स्तोत्रं त्रिसन्ध्यं शिवपार्वतीभ्यां भक्त्या पठेद्द्वादशकं नरो यः । स सर्वसौभाग्यफलानि भुङ्क्ते शतायुरान्ते शिवलोकमेति ॥ 13 ॥

अर्थात - भगवान शिव और देवी पार्वती की तीन संध्या के दौरान इस उमा महेश्वर स्तोत्र का पाठ करना। ऐसा भक्त जो इन बारह श्लोकों का पाठ करता है। वह अपने जीवन में सभी प्रकार के धन से संपन्न सौ वर्षों तक जीवित रहेंगे और अंत में, वे शिव लोक (भगवान शिव और देवी पार्वती का निवास) को प्राप्त करेंगे।

॥ इति श्री शङ्कराचार्य कृत उमामहेश्वर स्तोत्रम॥ आद्य गुरु शंकराचार्य रचित उमा महेश्वर स्तोत्

divider
Published by Sri Mandir·November 19, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

श्री शिवसहस्रनामावली स्तोत्र

श्री शिवसहस्रनामावली स्तोत्र भगवान शिव के हजार पवित्र नामों का संकलन है, जिसका पाठ जीवन से नकारात्मकता दूर करता है और अद्भुत शक्ति, शांति, संरक्षण तथा आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है। जानिए शिव सहस्रनामावली स्तोत्र का महत्व, लाभ और पाठ विधि।

right_arrow
Card Image

श्री गुरु अष्टकम

श्री आदि शंकराचार्य द्वारा रचित श्री गुरु अष्टकम गुरु की महिमा का वर्णन करने वाला अत्यंत पावन और प्रेरणादायक स्तोत्र है। इसका पाठ मन, बुद्धि और आत्मा को निर्मल बनाता है तथा साधक को ज्ञान, भक्ति और मोक्ष के मार्ग पर अग्रसर करता है। जानिए गुरु अष्टकम का महत्व, अर्थ और लाभ।

right_arrow
Card Image

श्री विन्ध्येश्वरी स्तोत्रम्

श्री विन्ध्येश्वरी स्तोत्रम् माँ विन्ध्यवासिनी को समर्पित एक अत्यंत शक्तिशाली स्तुति है। इसका पाठ भय, बाधाओं, कष्टों और नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है तथा साधक को शक्ति, साहस और आशीर्वाद प्रदान करता है। जानिए इस स्तोत्र का महत्व, लाभ और पाठ विधि।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook