विवाह में विलंब, वैवाहिक जीवन में कलह, परिवार में अनबन, जीवन में तनाव, कारोबार में नुकसान, मंगल दोष, पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी को दूर करने के लिए ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी, दिनांक 6 जून 2023, मंगलवार को उज्जैन स्थित श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर में आयोजित मांगलिक दोष निवारण महापूजा, भात पूजा एवं श्री मंगलनाथ महादेव महाभिषेक में भाग लें।
श्री मंदिर लिस्ट से अपनी पूजा का चयन करें
पूजा चयन के बाद, दिए गए फॉर्म में नाम-संकल्प की जानकारी भरें।
आपके नाम-संकल्प से संपन्न हुई पूजा का वीडियो व्हाट्सऐप पर शेयर किया जाएगा।
पूजा के दौरान निशुल्क पूजा का चयन करें।
मध्यप्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी “उज्जैन” को सब तीर्थों में श्रेष्ठ माना गया है। मान्यता है इस नगरी में मंगल ग्रह की शांति के लिए दुनिया में 'मंगलनाथ मंदिर' से बढ़कर कोई स्थान नहीं है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में मंगल दोष रहता है, वो अपने अनिष्ट ग्रहों की शांति के लिए मंगलनाथ मंदिर में पूजा-पाठ करवाने आते हैं।
पुराणों में मंगल को भगवान शिव और पृथ्वी का पुत्र कहा कहा गया है।। इस कारण इस मंदिर में मंगल की उपासना महादेव के रूप में की जाती है। इस मंदिर में मांगलिक दोष निवारण पूजा कराने से मांगलिक दोष के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है और जीवन के सभी काम पूर्ण होते हैं ।