विवाह में विलंब दूर करने, वैवाहिक जीवन से कलह का नाश करने, परिवार से अनबन दूर करने, जीवन में तनाव मिटाने, कारोबार में नुकसान से निजात पाने, कुंडली से मांगलिक दोष के अशुभत्व को दूर करने, पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी को दूर करने और अनअपेक्षित अकस्मात का निवारण करने के लिए दिनांक 19 दिसंबर 2023, मंगलवार को मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी के दिन, श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर, उज्जैन के आचार्यों द्वारा आयोजित मांगलिक दोष निवारण महापूजा, भात पूजा एवं श्री मंगलनाथ महादेव महा अभिषेक में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें।