टीवी किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

टीवी किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

हिंदू ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार घर में टीवी जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ें खरीदने के लिए कुछ खास दिन बेहद शुभ माने जाते हैं। जानिए सप्ताह के कौन-से दिन टीवी खरीदना सही होता है और किन दिनों में इसे नहीं खरीदना चाहिए।

टीवी खरीदने के शुभ दिन के बारे में

टीवी घर की रौनक बढ़ाने के साथ ही परिवार को साथ बैठने का बहाना भी देता है। लेकिन क्या आपने सोचा है, इसे सही दिन खरीदना आपके घर में खुशहाली और अच्छी किस्मत भी ला सकता है? इस आर्टिकल में जानिए टीवी खरीदने के वो शुभ दिन, ताकि आपकी जिंदगी में मनोरंजन के साथ सुख-शांति भी बनी रहे।

टीवी कब खरीदें और कब नहीं? जानें शुभ-अशुभ दिन

आज के समय में टीवी हर घर का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी खरीदने का सही दिन सुना भी उतना ही जरूरी है जितना सही ब्रांड और मॉडल चुनना। वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार कुछ दिन और वार ऐसे होते हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं, वहीं कुछ दिन ऐसे भी हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदना अशुभ परिणाम दे सकता है। इस लेख में हम जानेंगे कि टीवी खरीदने के लिए कौन से दिन शुभ होते हैं, और किन दिनों में टीवी खरीदने से बचना चाहिए।

टीवी कब खरीदना सबसे शुभ होता है और क्यों?

शुक्रवार: वास्तु शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन धन और समृद्धि के देवी मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन कोई भी कीमती वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है, विशेष कर इलेक्ट्रॉनिक आइटम। टीवी जैसे उपकरण को शुक्रवार के दिन खरीदने से सुख समृद्धि में वृद्धि हो सकती है।

बुधवार: बुधवार के दिन बुध ग्रह से जुड़ा होता है, जो बुद्धि व तकनीकी वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दिन टीवी व अन्य गैजेट खरीदना विशेष शुभ माना जाता है।

त्यौहार के दिन: दिवाली, अक्षय तृतीया, धनतेरस और नवरात्रि जैसे पर्वों पर टीवी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इन दिनों मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मानी जाती है और कहा जाता है कि इस दौरान खरीदे गए सामान घर में समृद्धि लाते हैं।

विशेष नक्षत्र व योग पर: पुष्य नक्षत्र एवं रवि पुष्य योग अमृत सिद्धि योग, व सर्वार्थ सिद्धि योग को किसी भी वस्तु की खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप इस समय टीवी खरीदने हैं, तो यह आपको आर्थिक लाभ और मानसिक संतुष्टि प्रदान कर सकता है। 

टीवी किस दिन न खरीदें? जानें वजह

मंगलवार: मंगलवार को मंगल ग्रह का दिन माना जाता है। कहा जाता है कि ये दिन इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीद के लिए उपयुक्त नहीं होता है। मान्यता के अनुसार, इस दिन खरीदी गई वस्तुएं जल्दी खराब हो सकती हैं या कोई परेशानी आ सकती है।

शनिवार: शनिवार शनि देवता का दिन होता है। शनि धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं और ये दिन कोई भी नया काम शुरू करने या नई खरीदारी करने के लिए शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में शनिवार के दिन टीवी खरीदने से बचें।

रविवार: रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है। ये दिन छुट्टी का होता है और कई लोग इस दिन बाजार जाते हैं। परंतु धार्मिक दृष्टि से यह दिन इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खरीदने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है। ऐसे में आप इस दिन टीवी खरीदने के बजाय किसी शुभ दिन का चुनाव करें तो ज्यादा उपयुक्त रहेगा।

चन्द्र ग्रहण व सूर्य ग्रहण पर: ग्रहण काल में कोई भी शुभ कार्य वर्जित होता है। इन दिनों टीवी या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदना नकारात्मक फल दे सकता है। ऐसे समय पर खरीददारी को लेकर लिया गया निर्णय गलत हो सकता है।

अमावस्या के दिन: यूं तो हर अमावस्या या पूर्णिमा अशुभ नहीं होती है, लेकिन यदि ये तिथियां मंगलवार या शनिवार को पड़ें, तो ऐसी स्थिति में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से बचना चाहिए।

इस लेख में आपने जाना कि वास्तु और ज्योतिष दोनों के अनुसार शुक्रवार, बुधवार और त्योहारों के दिन टीवी खरीदना विशेष शुभ माना जाता है। वहीं मंगलवार, शनिवार और ग्रहण कल जैसे समय पर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए। अगर आप एक नया टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि इसे किसी शुभ दिन या योग में खरीदें, ताकि यह आपके जीवन में मनोरंजन के साथ-साथ समृद्धि और सुख के भी द्वार खोले।

divider
Published by Sri Mandir·July 2, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

मंगलसूत्र किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानना चाहते हैं मंगलसूत्र खरीदने के लिए कौन-से दिन शुभ होते हैं? जानिए ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार कौन-से दिन मंगलसूत्र खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे बचना चाहिए ताकि वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहे।

right_arrow
Card Image

चावल किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानते हैं चावल भी सही दिन पर खरीदना शुभ माना जाता है? जानिए ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार कौन-से दिन चावल खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे परहेज करना चाहिए ताकि घर में अन्न और धन की बरकत बनी रहे।

right_arrow
Card Image

तवा किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानते हैं तवा भी सही दिन पर खरीदना शुभ माना जाता है? जानिए ज्योतिष और परंपरा के अनुसार कौन-से दिन तवा खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे परहेज करना बेहतर होता है, ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook