घर में कहाँ लगाएं शिव जी की तस्वीर?
image
ShareWhatsApp

घर में कहाँ लगाएं शिव जी की तस्वीर?

घर में कहाँ लगाएं शिव जी की तस्वीर? जानें सही दिशा और वास्‍तु टिप्स, ताकि घर में बनी रहे शांति, समृद्धि और भगवान शिव का आशीर्वाद!

घर में कहाँ लगाएं शिव जी की तस्वीर के बारे में

घर में शिव जी की तस्वीर या मूर्ति लगाने के लिए सही दिशा और स्थान का चयन वास्तु शास्त्र के अनुसार बेहद महत्वपूर्ण है। शिव जी की कृपा पाने और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी है कि आपके घर में शिव जी की तस्वीर सही दिशा में हो

घर में कहाँ लगाएं शिव जी की तस्वीर

काल के भी काल महाकाल की तस्वीर घर में लगाना बहुत ही शुभ होता है। घर में भगवान शिव की तस्वीर लगाने से कलह नहीं होती है और बच्चे भी आज्ञाकारी बनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, वास्तु शास्त्र के अनुसार महादेव की तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो सके।

  • शिव महापुराण के अनुसार महादेव और माता पार्वती का निवास कैलाश पर्वत है। यहां पर्वत उत्तर दिशा में स्थित है। इसलिए भगवान शिव की तस्वीर या मूर्ति भी उत्तर दिशा में ही स्थापित करन सबसे ज्यादा शुभ होता है।
  • शिव महापुराण के अनुसार घर में केवल छोटे आकार का शिवलिंग ही स्थापित करन शुभ होता है। घर के उत्तरी भाग में शिवलिंग को स्थापित करन सबसे ज्यादा श्रेष्ठ होता है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में बड़ी मूर्तियां को नहीं रखने की सलाह दी जाती है। वस्तु शास्त्र में केवल 9 उंगलियों के बराबर की मूर्ति को रखने की सलाह दी जाती है। बता दें आदर्श रूप से मोतियों का आकार 7 इंच तक हो सकता है।
  • भगवान शिव की उत्तर दिशा में ऐसी तस्वीरों को लगान चाहिए। जिसमें वो ध्यान लगा कर बैठे हुए हो, या फिर नदी पर बैठे हुए हो। इसके अलावा भोलेनाथ की तस्वीर को ऐसी जगह रखन चाहिए, जिस से घर का हर कोई व्यक्ति उनके दर्शन कर सकें।
  • भक्त भगवान शिव की तस्वीर के साथ उनके पूरे परिवार की भी तस्वीर लगा सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखन चाहिए कि भगवान शिव की ऐसी तस्वीर कभी नहीं लगाएं, जिसमें भोले शंकर क्रोध मुद्रा में हो, क्यों कि यह विनाश का प्रतीक है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सुख शांति के लिए अच्छी नहीं होती है।
  • भोलेनाथ की मूर्ति या तस्वीर के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखन चाहिए। इस बात का भी ख्याल रखें कि शिवजी की तस्वीर पर धूल-मिट्टी न चढ़ें। इससे घर में दोष बढ़ता है और आपको धन की हानि भी झेलनी पड़ सकती है।
divider
Published by Sri Mandir·February 26, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
Card Image

चावल किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानते हैं चावल भी सही दिन पर खरीदना शुभ माना जाता है? जानिए ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार कौन-से दिन चावल खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे परहेज करना चाहिए ताकि घर में अन्न और धन की बरकत बनी रहे।

right_arrow
Card Image

मंगलसूत्र किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानना चाहते हैं मंगलसूत्र खरीदने के लिए कौन-से दिन शुभ होते हैं? जानिए ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार कौन-से दिन मंगलसूत्र खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे बचना चाहिए ताकि वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहे।

right_arrow
Card Image

तवा किस दिन खरीदना चाहिए और किस दिन नहीं

क्या आप जानते हैं तवा भी सही दिन पर खरीदना शुभ माना जाता है? जानिए ज्योतिष और परंपरा के अनुसार कौन-से दिन तवा खरीदना चाहिए और किन दिनों में इससे परहेज करना बेहतर होता है, ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे।

right_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook