तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत
image

तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत

भगवान के दर पर भक्ति में समाएं, 'तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत' भजन पढ़ें!

तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत भजन के बारे में

ये भजन भगवान की भक्ति और उनकी शरण में जाने का संदेश देता है। इसे गाने से भक्त को आत्मसमर्पण की भावना उत्पन्न होती है और भगवान के आशीर्वाद से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि का अनुभव होता है। यह भजन भक्तों को संघर्षों से उबरने, सकारात्मक सोच रखने और भगवान की कृपा से जीवन में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

तेरे द्वार खड़ा भगवान भगत

तेरे द्वार खड़ा भगवान,

भक्त भर दे रे झोली ।

तेरा होगा बड़ा एहसान,

के युग युग तेरी रहेगी शान ॥

डोल उठी है सारी धरती देख रे,

डोला गगन है सारा ।

भीख मांगने आया तेरे घर,

जगत का पालनहारा ।

मैं आज तेरा मेहमान,

कर के रे मुझ से जरा पहचान ॥

भक्त भर दे रे झोली ।

॥ तेरे द्वार खड़ा भगवान...॥

आज लुटा दे रे सर्वस अपना,

मान ले रे कहना मेरा ।

मिट जायेगा पल में तेरा,

जनम जनम का फेरा रे ।

तू छोड़ सकल अभिमान,

अमर कर ले रे तू अपना दान ॥

भक्त भर दे रे झोली ।

॥ तेरे द्वार खड़ा भगवान...॥

तेरे द्वार खड़ा भगवान,

भक्त भर दे रे झोली।

तेरा होगा बड़ा एहसान,

के युग युग तेरी रहेगी शान ॥

divider
Published by Sri Mandir·December 13, 2024

Did you like this article?

srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook