राधा भजन लिरिक्स
image
downloadDownload
shareShare
ShareWhatsApp

राधा भजन लिरिक्स | Radha Rani Ke Bhajan Lyrics

मन को प्रेम और भक्ति से सराबोर करने वाले राधा रानी के भजन लिरिक्स पढ़ें। राधा भजन लिरिक्स में श्रीकृष्ण प्रेम, भक्ति से भरे मधुर बोल और राधा आराधना के पावन शब्द पाएं।

राधा भजन के बारे में

राधा रानी के भजन सुनने या गाने से मन में प्रेम और शांति का भाव आता है। इन भजनों के माध्यम से मन भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होता है। यहां दिए गए 10 राधा भजनों के लिरिक्स पढ़कर आप सहज रूप से भक्ति भाव को महसूस कर सकते हैं।

राधा भजन

राधा भजन पढ़ने से मन शांत होता है और दिल में एक सुकून सा महसूस होता है। जब हम राधा रानी का नाम लेते हैं, तो मन की उलझनें धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। ये भजन किसी दिखावे वाले शब्दों की तरह नहीं, बल्कि सीधे दिल से जुड़ते हैं। रोज़मर्रा की भागदौड़ के बीच राधा भजन कुछ पल रुककर अपने भीतर झाँकने का मौका देते हैं और मन को हल्का व भरा-भरा सा कर देते हैं।

1. मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना।

मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना, हे महारानी कृपा बरसाए रखना, हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।

मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणो से लिपटाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महारानी कृपा बरसाए रखना, हे राधारानी कृपा बरसाए रखना।।

छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे, किशोरी तेरे दर पे आ गया, मैंने तुमको पुकारा बृजरानी, की जग से बचाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।

इन स्वासो की माला पे में, सदा ही तेरा नाम सिमरूँ, लागि लगन श्री राधा नाम वाली, लगन ये लगाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।

तेरे नाम के रंग में रंग के, मैं डोलूँ बृज गलियन में, कहें चित्र विचित्र श्यामा प्यारी, वृंदावन बसाये रखना, कृपा बरसाए रखना। हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा श्री राधा।।

मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।

हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणो से लिपटाये रखना, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना।।

2. राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए।

राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए।।

ये मन बड़ा चंचल है, कैसे इसे समझाऊं, जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचल जाए, राधें तेरे चरणो की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए।।

सुनता हूँ तेरी रहमत, दिन रात बरसती है, एक बूँद जो मिल जाए, मन की कलि खिल जाए, राधें तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए।।

नजरो से गिराना ना, चाहे जितनी सजा देना, नजरो से जो गिर जाए, मुश्किल ही संभल पाए, राधे तेरे चरणो की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए।।

राधे इस जीवन की, बस एक तम्मना है, तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए, राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए।।

राधें तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए।।

Singer : Sanjay Mittal Ji

3. राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी, आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।

राधा मेरी चंदा, चकोर है बिहारी, राधा मेरी चंदा, चकोर है बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी मिश्री, तो स्वाद है बिहारी, राधा रानी मिश्री, तो स्वाद है बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी गंगा, तो धार है बिहारी, राधा रानी गंगा, तो धार है बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी तन है तो, प्राण है बिहारी, राधा रानी तन है तो, प्राण है बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी सागर, तरंग है बिहारी, राधा रानी सागर, तरंग है बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी मोहनी, तो मोहन बिहारी, राधा रानी मोहनी, तो मोहन है बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा मेरी गोरी तो, साँवरे बिहारी, राधा मेरी गोरी तो, साँवरे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी भोली भाली , चंचल बिहारी, राधा रानी भोली भाली , चंचल बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी नथनी, तो कंगन बिहारी, राधा रानी नथनी, तो कंगन बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधा रानी मुरली, तो तान है बिहारी, राधा रानी मुरली, तो तान है बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी।।

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी, आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी।।

Radhe Radhe Japo Chale Aynge Bihari

4. मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को।

मिशरी से मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।।

बाबा है वृषभान कुंवर जी, मैया कीरति, बाबा है वृषभान कुंवर जी, मैया कीरति, ब्रज में बरसानो धाम, हमारी राधा रानी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।।

तीन लोक चौदह भवनो की, स्वामिनी श्यामा जु, तीन लोक चौदह भवनो की, स्वामिनी श्यामा जु, चरणन को चाकर श्याम, हमारी राधा रानी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।।

राधा राधा जपने से, भव बाधा कट जाती, राधा राधा जपने से, भव बाधा कट जाती, दुःख दूर करन को काम, हमारी राधा रानी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।।

ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर, सनकादिक ध्यान धरे, ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर, सनकादिक ध्यान धरे, गुण गावे ‘तोताराम’, हमारी राधा रानी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।

राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।।

मिशरी से मिठो नाम, हमारी राधा रानी को, राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को, मिशरी ते मिठो नाम, हमारी राधा रानी को।।

5. राधा कौन से पुण्य किये तूने।

राधा कौन से पुण्य किये तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है, हरी रोज़ तेरे घर आते है, हरी रोज़ तेरे घर आते है, राधा कौन से पुण्य किए तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।

राधा जब सोलह श्रृंगार करे, प्रभु दर्पण आप दिखाते है, राधा कौन से पुण्य किए तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।

राधा जब पनघट पे जावे, प्रभु मटकी आप उठाते है, राधा कौन से पुण्य किए तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।

राधा जब भोग तैयार करे, हरि आकर भोग लगाते है, राधा कौन से पुण्य किए तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।

राधा जब कुँजन में जावे, प्रभु आकर रास रचाते है, राधा कौन से पुण्य किए तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।

राधा कौन से पुण्य किये तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है, हरी रोज़ तेरे घर आते है, हरी रोज़ तेरे घर आते है, राधा कौन से पुण्य किए तूने, जो हरी रोज़ तेरे घर आते है।।

6. राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे।

राधा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे, श्यामा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे।।

ब्रह्मा भी बोले राधे, विष्णु भी बोले राधे, शंकर के डमरू से, आवाज़ आवे राधे राधे, श्यामा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे।।

गंगा भी बोले राधे, यमुना भी बोले राधे, सरयू की धार से, आवाज़ आवे राधे राधे, श्यामा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे।।

चंदा भी बोले राधे, सूरज भी बोले राधे, तारो के मंडल से, आवाज़ आवे राधे राधे, श्यामा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे।।

गैया भी बोले राधे, बछड़ा भी बोले राधे, दुध की धार से, आवाज़ आवे राधे राधे, श्यामा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे।।

गोपी भी बोले राधे, ग्वाले भी बोले राधे, बृज की सब गलियों से, आवाज़ आवे राधे राधे। श्यामा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे।।

राधा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे, श्यामा को नाम अनमोल, बोलो राधे राधे।।

7. राधे राधे बोल श्याम आएंगे।

राधे राधे बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे, वृन्दावन कहाँ दूर है, बरसाना कहाँ दूर है, सब तेरी नजर का कसूर है, राधें राधें बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे।।

निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम, तेरे घर भी आएँगे घनश्याम, बस याद कर, फरियाद कर, ना यूँ जीवन बर्बाद कर, बीतें दिन लौट ना आएँगे, राधें राधें बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे।।

ना देखे कोई धर्म करम ना जात, जाने बस भक्तों के दिल की बात, वो सब जान ले, पहचान ले, वो सब जान ले, पहचान ले, इक बार वो अपना मान ले, फिर आकर गले लगाएँगे, राधें राधें बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे।।

लाखों में किसी एक को चुनते है, अन्दर की आवाज को सुनते है, सब जान ले, पहचान ले, इक बार वो अपना मान ले, फिर आकर गले लगाएँगे, राधें राधें बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे।।

प्रेम के आंसू जिनके बहते है, उनके तो हरी अंग संग रहते है, मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ, मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ, राधा जु की खासम ख़ास हूँ, सुनकर प्रभु देर ना लाएंगे, राधें राधें बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे।।

राधे राधे बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे, वृन्दावन कहाँ दूर है, बरसाना कहाँ दूर है, सब तेरी नजर का कसूर है, राधें राधें बोल श्याम आएँगे, आएँगे श्याम आएँगे।।

स्वर – साध्वी पूर्णिमा दीदी जी।

8. तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा प्यारी की।

तेरी बिगड़ी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की।।

तू बस एक बार श्रद्धा से, लगा कर देख मस्तक पर, सोयी किस्मत जगा देगी, चरण रज राधा प्यारी की। तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की।।

दुखो के घोर बादल हों, या लाखों आंधियां आयें, तुझे सबसे बचा लेगी, चरण रज राधा प्यारी की। तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की।।

तेरे जीवन के अँधियारो में, बनके रोशनी तुझको, नया रास्ता दिखा देगी, चरण रज राधा प्यारी की। तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की।।

भरोसा है अगर सच्चा, उठा कर फर्श से तुझको, तुझे यह अर्शों पर बिठा देगी, चरण रज राधा प्यारी की। तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की।।

लिखे महिमा चरण रज की, नहीं है ʻदासʼ की हस्ती, तुझे दासी बना लेगी, चरण रज राधा प्यारी की। तेरी बिगडी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की।।

तेरी बिगड़ी बना देगी, चरण रज राधा प्यारी की।।

स्वर – भईया कृष्ण दास जी।

9. मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे।

मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे। दोहा – राधा तू बड़भागिनी, और कौन तपस्या किन, तीन लोक के स्वामी है, राधा सब तेरे आधीन।

मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे, महारानी लागे, मने कारो कारो, जमुना जी रो पानी लागे।।

यमुना मैया कारी कारी, राधा गोरी गोरी, वृन्दावन में धूम मचावे, बरसाने की छोरी, ब्रजधाम राधा जु की, रजधानी लागे, महारानी लागे, मने कारो कारो, जमुना जी रो पानी लागे।।

ना भावे अब माखन मिसरी, और ना कोई मिठाई, जीबड़या ने भावे अब तो, राधा नाम मलाई, वृषभानु की लली तो, गुड़धानी लागे, गुड़धानी लागे, मने कारो कारो, जमुना जी रो पानी लागे।।

कान्हा नित मुरली मे टेरे, सुमरे बारम्बार, कोटिन रूप धरे मनमोहन, कोई ना पावे पार, राधा रूप की अनोखी, पटरानी लागे, महारानी लागे, मने कारो कारो, जमुना जी रो पानी लागे।।

राधा राधा नाम रटत है, जो नर आठों याम, उनकी बाधा दूर करत है, राधा राधा नाम, राधा नाम मे सफल, जिंदगानी लागे, जिंदगानी लागे, मने कारो कारो, जमुना जी रो पानी लागे।।

मीठे रस से भरयो री, राधा रानी लागे, महारानी लागे, मने कारो कारो, जमुना जी रो पानी लागे।।

10. एक नज़र कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे।

एक नजर कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे, भक्तों की झोली भर दो, लाड़ली श्री राधे, श्री राधे श्री राधे, श्री राधे श्री राधे, एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे।।

माना की मैं पतित बहुत हूँ, माना की मैं पतित बहुत हूँ, तेरो पतित पावन है नाम, लाड़ली श्री राधे, एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे।।

जो तुम मेरे अवगुण देखो, जो तुम मेरे अवगुण देखो, मत रखना कोई हिसाब, लाड़ली श्री राधे, एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे।।

चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि, चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि, तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार, लाड़ली श्री राधे, एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे।।

एक नजर कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे, भक्तों की झोली भर दो, लाड़ली श्री राधे, श्री राधे श्री राधे, श्री राधे श्री राधे, एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे।।

Singer – Jaya Kishori Ji

divider
Published by Sri Mandir·December 19, 2025

Did you like this article?

आपके लिए लोकप्रिय लेख

और पढ़ेंright_arrow
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook