गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

19 सितम्बर, 2023 जानें गणेश चतुर्थी का महत्व


पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल चल रहा है, क्योंकि अब से त्योहारो का सीजन चल रहा है, उसी बीच में आने वाला है एक महत्वपूर्ण त्योहार, बप्पा का जन्म दिवस। जिसे पूरे भारत वर्ष में बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। जिसे गणेश चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि 2023 में गणेश चतुर्थी कौनसी तारीख को है? गणपति विराजमान करने का शुभ मुहूर्त क्या है? तो आइए आज इस लेख में जानते है गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त, महत्व और गणपति विराजमान करने की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी।

गणेश चतुर्थी 2023 का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरम्भ 18 सितंबर, 2023 को दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से शुरु होगा और 19 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगा। इसलिए उदयातिथि के अनुसार 19 सितंबर को ही गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी।

गणेश चतुर्थी का महत्व

हिंदू धर्म में भगवान गणेश जी को विशेष स्थान मिला है। उन्हें विद्या एवं बुद्धि का प्रदाता माना जाता है। भगवान गणेश जी की पूजा के बिना किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत नहीं होती है। हर धार्मिक कार्य में सबसे पहले उनका स्मरण किया जाता है। इसके अलावा कई भक्तों की आस्था भगवान गणेश में निहित है।

गणेश चतुर्थी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पर्व हर गणेश भक्त को अपने आराध्य के प्रति अपनी सच्ची भक्ति और निष्ठा व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। भगवान के आशीर्वाद से ही हमारा अस्तित्व है और हमें उनकी ही कृपा से अपने जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

thumbnail
कामिका एकादशी 2025
कामिका एकादशी 2025: क्या आप तैयार हैं विष्णु जी का आशीर्वाद पाने? जानें शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और पूजा विधि
thumbnail
जया पार्वती व्रत 2025
क्या आप भी अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं? जानिए जया पार्वती व्रत 2025 की तिथि, पूजा विधि और वह रहस्य जिससे माता पार्वती ने पाया शिव जैसा वर
thumbnail
वासुदेव द्वादशी 2025
वासुदेव द्वादशी 2025 में श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने का पावन अवसर है! जानिए कब है ये शुभ तिथि, कैसे करें पूजा और कौन-सा है सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त—एक आस्था से भरी शुरुआत के लिए पढ़ें पूरी जानकारी।
thumbnail
गौरी व्रत प्रारंभ 2025
इस व्रत से कैसे मिलती है अक्षय सौभाग्य की प्राप्ति? जानिए व्रत की तिथि, पूजा विधि और इसके पीछे छिपा पौराणिक महत्व
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook