तुला संक्रान्ति की कथा
तुला संक्रान्ति की कथा

तुला संक्रान्ति की कथा

मनुष्य के सभी पाप और कष्ट मिट जाते हैं


तुला संक्रान्ति की कथा (Tula Sankranti Katha)

स्कंद पुराण में कावेरी की उत्पत्ति के संबंध में एक कथा का वर्णन है, उसी कथा का संबंध तुला संक्राति से भी है, चलिए जानते हैं क्या है यह कथा- माना जाता है, ब्रह्मा जी की विष्णु माया नामक एक पुत्री थी, जिसने अगले जन्म में कावेरा ऋषि की बेटी के रूप में जन्म लिया। कावेरा मुनि ने ही विष्‍णु माया को कावेरी नाम दिया था। जैसे-जैसे कावेरी बड़ी हुई तो वह बहुत ही सुन्‍दर व रूपवान हो गई। एक दिन कावेरी को ऋषि अगस्‍त्‍य ने देखा तो उन्हें कावेरी से प्रेम हो गया और उन्‍होंने कावेरा ऋषि के पास जाकर कावेरी से शादी का प्रस्‍ताव रखा।

इस शादी के प्रस्‍ताव के लिए कावेरा मुनि मान गऐ और कावेरी की शादी अगस्‍त्‍य मुनि से करवा दी। शादी हाेने के पश्चात्, अगस्‍त्‍य मुनि अपनी पत्‍नी कावेरी को अपने साथ लेकर अपने आश्रम चले आऐ। एक दिन अगस्‍त्‍य मुनि अपने काम में इतने व्‍यस्‍त हो गऐ की वो अपनी पत्‍नी कावेरी से मिलना ही भूल गऐ। इस कारण दुखी होकर कावेरी अगस्‍त्‍य मुनि के स्‍नान करने की जगह पर गिर जाती हैं, और एक नदी का रूप धारण कर इस पृथ्‍वी पर उद्धृत होती है। इस नदी को ही कावेरी के नाम से जाना गया। मान्यता है कि जिस दिन कावेरी नदी का अवतरण हुआ, उस दिन को ही कावेरी संक्रमण या तुला संक्रांति के रूप में मनाया जाता है। चूंकि यह नदि तमिलनाडु और कर्नाटक से होकर गुज़रती है और वहां के लोगों के जनजीवन को प्रभावित करती है, इसलिए इन राज्यों में इस पर्व को विशेष रूप से मनाया जाता है।

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

thumbnail
जगन्नाथ रथ यात्रा क्या है?
भगवान जगन्नाथ खुद निकलते हैं भक्तों के बीच! क्यों है ये रथ यात्रा इतनी खास? जानिए पूरी कहानी और बनिए इस आस्था के पर्व का हिस्सा।
thumbnail
शिव पार्वती विवाह कथा
क्या आप जानते हैं भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की अद्भुत कथा? जानिए इस दिव्य मिलन की कथा और उससे जुड़ी धार्मिक मान्यताएं।
thumbnail
गंगा दशहरा व्रत कथा 2025
गंगा दशहरा 2025 पर करें माँ गंगा का पूजन और स्नान। जानें व्रत कथा, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस पर्व का धार्मिक महत्व पापों से मुक्ति हेतु।
thumbnail
अपरा एकादशी व्रत की पौराणिक कथा
जानिए अपरा एकादशी व्रत से जुड़ी पुराणों में वर्णित कथा, इसके पीछे की धार्मिक मान्यता और व्रत करने से मिलने वाला फल।
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook