साँसों की माला पे सिमरूं मैं भजन
साँसों की माला पे सिमरूं मैं भजन | Sanso Ki Mala Pe Simru Main Lyrics

साँसों की माला पे सिमरूं मैं भजन

ये भजन आपको हर सांस में प्रभु का नाम जपने की गहरी अनुभूति कराता है। इसका हर शब्द भक्ति, शांति और आत्मिक जुड़ाव का संदेश देता है, जो आपके मन और आत्मा को सीधे भगवान से जोड़ देता है।


साँसों की माला पे सिमरूं मैं भजन | Sanso Ki Mala Pe Simru Main Bhajan

"साँसों की माला पे सिमरूं मैं" ये भजन आपको भक्ति और आत्मिक शांति की एक नई दुनिया में ले जाता है। इस भजन में भगवान के प्रति प्रेम, समर्पण, और श्रद्धा को बड़े ही सरल और भावना से जुड़े शब्दों में व्यक्त किया गया है। जैसे ही आप इसे सुनते हैं, यह आपके मन को शांत करता है और आपको भीतर से ईश्वर के पास लाता है।

यह भजन आपकी रोजमर्रा की चिंताओं को भुलाकर आपको भक्ति में लीन होने का अवसर देता है। इसे सुनते हुए आपको ऐसा लगेगा जैसे आपकी हर सांस भगवान का नाम जप रही हो।

साँसों की माला पे सिमरूं मैं लिरिक्स | Sanso Ki Mala Pe Simru Main Lyrics

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम

अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम

अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम ॥

जीवन का श्रृंगार है प्रीतम, माँग का सिन्दूर,

माँग का सिन्दूर,

जीवन का श्रृंगार है प्रीतम, माँग का सिन्दूर,

प्रीतम की नज़रों से गिरकर, जीना है किस काम,

प्रीतम की नज़रों से गिरकर, जीना है किस काम,

साँसों की, साँसों की,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,॥

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी, बन गया एक ही रूप,

बन गया एक ही रूप,

प्रेम के रंग में ऐसी डूबी, बन गया एक ही रूप,

प्रेम की माला जपते जपते, आप बनी मैं श्याम,

प्रेम की माला जपते जपते, आप बनी मैं श्याम,

साँसों की, साँसों की,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,॥

प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वो तो है निर्दोष,

वो तो है निर्दोष,

अपने आप से बातें कर के, हो गयी मैं बदनाम,

अपने आप से बातें कर के, हो गयी मैं बदनाम,

साँसों की, साँसों की,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,॥

प्रेम पियाला जब से पिया है, जी का है ये हाल,

जी का है ये हाल,

प्रेम पियाला जब से पिया है, जी का है ये हाल,

अंगारों पे नींद आ जाए, काँटों पे आराम,

अंगारों पे नींद आ जाए, काँटों पे आराम,

साँसों की, साँसों की,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,॥

अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,

अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,॥

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook