मंगल की सेवा सुन मेरी देवा
मंगल की सेवा सुन मेरी देवा | Mangal Ki Seva Lyrics

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

इस भजन के बोल भक्तों के दिलों में भक्ति और श्रद्धा की भावना को जागृत करते हैं, और माँ काली से संकटों को दूर करने, सुरक्षा प्रदान करने और आशीर्वाद की प्रार्थना की जाती है


मंगल की सेवा सुन मेरी देवा भजन | Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Bhajan

"मंगल की सेवा सुन मेरी देवा" एक बहुत फेमस भजन है जो माँ काली को की भक्ति में गाया जाता है। इस भजन में आप अपनी भक्ति और श्रद्धा के साथ माँ काली से प्रार्थना करते हैं। आप इस भजन के माध्यम से माँ काली से संकटों से मुक्ति, कष्टों का निवारण और अपने जीवन में सुख-शांति की कामना करते हैं। यह भजन आपकी आत्मा को सुकून प्रदान करता है और आपको माँ की शक्ति का अनुभव कराता है। भजन में माँ काली की महिमा का वर्णन करते हुए, आप उनके प्रति अपनी निष्ठा और विश्वास व्यक्त करते हैं।

इस भजन के माध्यम से, आप माँ काली से अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगाते हैं।

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा भजन लिरिक्स | Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Lyrics


मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,

हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।

पान सुपारी ध्वजा नारियल,

ले ज्वाला तेरी भेट धरे ॥

सुन जगदम्बे न कर विलम्बे,

संतन के भडांर भरे ।

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ॥

बुद्धि विधाता तू जग माता,

मेरा कारज सिद्व करे ।

चरण कमल का लिया आसरा,

शरण तुम्हारी आन पडे ॥

जब-जब भीड पडी भक्तन पर,

तब-तब आप सहाय करे ।

संतन प्रतिपाली सदा खुशाली,

जय काली कल्याण करे ॥

गुरु के वार सकल जग मोहयो,

तरुणी रूप अनूप धरे ।

माता होकर पुत्र खिलावे,

कही भार्या भोग करे ॥

शुक्र सुखदाई सदा सहाई,

संत खडे जयकार करे ।

सन्तन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जै काली कल्याण करे ॥

ब्रह्मा विष्णु महेश फल लिये,

भेट देन तेरे द्वार खडे ।

अटल सिहांसन बैठी मेरी माता,

सिर सोने का छत्र फिरे ॥

वार शनिचर कुमकुम बरणो,

जब लुंकड़ पर हुकुम करे ।

सन्तन प्रतिपाली सदा खुशाली,

जै काली कल्याण करे ॥

खड्ग खप्पर त्रिशुल हाथ लिये,

रक्त बीज को भस्म करे ।

शुम्भ-निशुम्भ को क्षण में मारे,

महिषासुर को पकड़ दले ॥

आदित वारी आदि भवानी,

जन अपने को कष्ट हरे ।

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जै काली कल्याण करे ॥

कुपित होकर दानव मारे,

चण्ड-मुण्ड सब चूर करे ।

जब तुम देखी दया रूप हो,

पल में सकंट दूर करे ॥

सौम्य स्वभाव धरयो मेरी माता,

जन की अर्ज कबूल करे ।

सन्तन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जै काली कल्याण करे ॥

सात बार की महिमा बणनी,

सब गुण कौन बखान करे ।

सिंह पीठ पर चढी भवानी,

अटल भवन में राज्य करे ॥

दर्शन पावे मंगल गावे,

सिद्ध साधक तेरी भेट धरे ।

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जै काली कल्याण करे ॥

ब्रह्मा वेद पढे तेरे द्वारे,

शिव शंकर हरी ध्यान धरे ।

इन्द्र कृष्ण तेरी करे आरती,

चंवर कुबेर डुलाय रहे ॥

जय जननी जय मातु भवानी,

अटल भवन में राज्य करे ।

संतन प्रतिपाली सदा खुशहाली,

जय काली कल्याण करे ॥

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,

हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।

पान सुपारी ध्वजा नारियल,

ले ज्वाला तेरी भेट धरे ॥

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा,

हाथ जोड तेरे द्वार खडे ।

पान सुपारी ध्वजा नारियल,

ले ज्वाला तेरी भेट धरे ॥

श्री मंदिर द्वारा आयोजित आने वाली पूजाएँ

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

thumbnail
श्री राम स्तुति
क्या जीवन में शांति और सुख चाहते हैं? श्री राम स्तुति पढ़ें और भगवान की कृपा प्राप्त करें!
thumbnail
तूने मुझे बुलाया
यह भजन विशेष रूप से धार्मिक आयोजनों, भजन संध्याओं, और जागरण में गाया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं के मन में भक्ति की भावना और माता के प्रति समर्पण का संचार होता है।
thumbnail
वीर हनुमाना अति बलवाना
वीर हनुमाना अति बलवाना भजन के माध्यम से जानिए हनुमान जी की अपार शक्ति और साहस को, जो हर कठिनाई को पार करने की ऊर्जा देता है
thumbnail
साँसों की माला पे सिमरूं मैं भजन
ये भजन आपको हर सांस में प्रभु का नाम जपने की गहरी अनुभूति कराता है। इसका हर शब्द भक्ति, शांति और आत्मिक जुड़ाव का संदेश देता है, जो आपके मन और आत्मा को सीधे भगवान से जोड़ देता है।
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook