देना हो तो दीजिये भजन
देना हो तो दीजिये भजन | Dena Ho To Dijiye Lyrics

देना हो तो दीजिये भजन

यह भजन भक्तों के दिलों में शांति और समर्पण की भावना जागृत करता है, और भक्ति संगीत के श्रोताओं में खासा लोकप्रिय है।


देना हो तो दीजिए जनम जनम भजन | Dena Ho To Dijiye Janam Janam Bhajan

देना हो तो दीजिए जनम जनम" एक बहुत ही सुंदर भजन है जो भगवान के प्रति आपकी अटूट श्रद्धा और भक्ति को दिखाता है। इसमें भक्त भगवान से प्रार्थना करता है कि अगर कुछ देना है, तो हर जन्म में भक्त का साथ दें, इस भजन को सुनते या गाते समय आप अपने जीवन के उद्देश्य को समझ सकते हैं और भगवान से अपनी आत्मिक यात्रा के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना कर सकते हैं। यह भजन आपके मन में सच्ची भक्ति, प्रेम और समर्पण का भाव जागृत करता है।

जब आप इस भजन को गाते हैं, तो आपकी आत्मा भगवान के प्रति गहरे लगाव को महसूस करती है, इस भजन का संदेश है कि अगर भगवान से कुछ मांगना है, तो उसे जनम जनम के लिए मांगें, ताकि जीवन भर उस दिव्य प्रेम का अनुभव किया जा सके।

देना हो तो दीजिए जनम जनम लिरिक्स | Dena Ho To Dijiye Janam Janam Lyrics

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ।

अब तो कृपा कर दीजिए,

जनम जनम का साथ ।

मेरे सर पर रख बनवारी,

अपने दोनों यह हाथ ॥

देने वाले श्याम प्रभु से,

धन और दौलत क्या मांगे ।

श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,

नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।

मेरे जीवन में अब कर दे,

तू कृपा की बरसात ॥

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥

श्याम तेरे चरणों की धूलि,

धन दौलत से महंगी है ।

एक नज़र कृपा की बाबा,

नाम इज्ज़त से महंगी है ।

मेरे दिल की तम्मना यही है,

करूँ सेवा तेरी दिन रात ॥

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥

झुलस रहें है गम की धुप में,

प्यार की छईया कर दे तू ।

बिन माझी के नाव चले ना,

अब पतवार पकड़ ले तू ।

मेरा रास्ता रौशन कर दे,

छायी अन्धिआरी रात ॥

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥

सुना है हमने शरणागत को,

अपने गले लगाते हो ।

ऐसा हमने क्या माँगा जो,

देने से घबराते हो ।

चाहे जैसे रख बनवारी,

बस होती रहे मुलाक़ात ॥

देना हो तो दीजिए,

जनम जनम का साथ ॥

देने वाले श्याम प्रभु से,

धन और दौलत क्या मांगे ।

श्याम प्रभु से मांगे तो फिर,

नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।

मेरे जीवन में अब कर दे,

तू कृपा की बरसात ॥

देखें आज का पंचांग

slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

समान लेख

thumbnail
श्री राम भजन लिरिक्स
मन को भक्ति, विश्वास और शांति से भर देने वाले श्री राम के भजन लिरिक्स पढ़ें। श्री राम भजन लिरिक्स में प्रभु राम की महिमा, भक्ति से भरे बोल और राम नाम की पावन ध्वनि पाएं।
thumbnail
गुरुदेव भजन लिरिक्स
मन को शांति, मार्गदर्शन और प्रकाश देने वाले गुरुदेव के भजन लिरिक्स पढ़ें। गुरुदेव भजन लिरिक्स में गुरु महिमा, भक्ति से भरे बोल और आत्मिक उन्नति के पावन शब्द पाएं।
thumbnail
राधा भजन लिरिक्स
मन को प्रेम और भक्ति से सराबोर करने वाले राधा रानी के भजन लिरिक्स पढ़ें। राधा भजन लिरिक्स में श्रीकृष्ण प्रेम, भक्ति से भरे मधुर बोल और राधा आराधना के पावन शब्द पाएं।
thumbnail
गणेश भजन लिरिक्स
मन को शांति और शुभता से भर देने वाले गणेश जी के भजन लिरिक्स पढ़ें। गणेश भजन लिरिक्स में विघ्नहर्ता गणपति की महिमा, भक्ति से भरे बोल और मंगलमय गणेश आराधना के पावन शब्द पाएं।
srimandir-logo

श्री मंदिर ने श्रध्दालुओ, पंडितों, और मंदिरों को जोड़कर भारत में धार्मिक सेवाओं को लोगों तक पहुँचाया है। 100 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के साथ साझेदारी करके, हम विशेषज्ञ पंडितों द्वारा की गई विशेष पूजा और चढ़ावा सेवाएँ प्रदान करते हैं और पूर्ण की गई पूजा विधि का वीडियो शेयर करते हैं।

हमारा पता

फर्स्टप्रिंसिपल ऐप्सफॉरभारत प्रा. लि. 435, 1st फ्लोर 17वीं क्रॉस, 19वीं मेन रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, सेक्टर 4, एचएसआर लेआउट, बेंगलुरु, कर्नाटका 560102
YoutubeInstagramLinkedinWhatsappTwitterFacebook