menumenuश्री मंदिर
श्री शिवरात्रि आरती
श्री शिवरात्रि आरती
श्री शिवरात्रि आरती

आत्म बोध प्रदायिनी शिवरात्रि आरती

शिवरात्रि का अर्थ होता है, वह रात्रि जो आनंद प्रदायिनी है और जिसका शिव के साथ विशेष संबंध है। मान्यता है कि जहां- जहां भी शिवलिंग स्थापित है, उस स्थान पर भगवान शिव का स्वयं आगमन होता है।

मान्यता है कि जो भी जातक महाशिवरात्रि को उत्साह के साथ मनाते हैं उन्हें नरक से मुक्ति मिलती है और आत्मा की शुद्धि होती है। इसलिए शिव की पूजा के साथ आरती और आराधना करने की परंपरा है।

॥श्री शिवरात्रि आरती॥

आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।
आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।।
आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,
हो उतारो शंकर जी।।

तुम नयन नयन में हो, मन धाम तेरा,
हे नीलकंठ है कंठ, कंठ में नाम तेरा,
हो देवों के देव, जगत में प्यारे शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।
आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।।
आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,
हो उतारो शंकर जी।।

तुम राज महल में, तुम्ही भिखारी के घर में,
धरती पर तेरे चरण, मुकुट है अम्बर में,
संसार तुम्हारा एक हमारे शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।
आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।।
आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,
हो उतारो शंकर जी।।

तुम दुनिया बसाकर, भस्म रमाने वाले हो,
पापी के भी रखवाले, भोले भाले हो,
दुनियां में भी दो दिन तो गुजारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।
आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।।
आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,
हो उतारो शंकर जी।।

क्या भेट चढ़ाये, तन मैला घर सुना है,
ले लो आंसू के गंगाजल का नमूना है,
आ करके नयन में चरण पखारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।
आ गई महाशिवरात्रि पधारो शंकर जी,
हो पधारो शंकर जी।।
आरती उतारें पार उतारो शंकर जी,
हो उतारो शंकर जी।।

श्रीमंदिर साहित्य में पाए मनोरम और भक्तिमय आरती का संग्रह।

देखें आज का पंचांग
slide
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
श्री मंदिर एप डाउनलोड करें
slide
श्री मंदिर पसंद आया?
अभी करे डाउनलोड और पाए लाभ अन्य सेवाओं का।
menu
menuश्री मंदिर
अपने फोन में अपना मंदिर स्थापित करें, अभी डाउनलोड करें।
©2020-2023FirstPrinciple AppsForBharat Pvt. Ltd. All rights reserved.