श्री शाकंभरी देवी जी की आरती (Sri Shakumbhari Devi ji Ki Aarti)
शास्त्रों के अनुसार माँ शाकंभरी को आदिशक्ति माँ दुर्गा का अवतार माना जाता है। माँ शाकंभरी की पूजा और उनकी आरती करने से जातक के जीवन में सुख समृद्धि आती है और उसके सभी कार्य सिद्ध होते है। कहते हैं कि नवरात्रि के दौरान माँ शाकंभरी की आरती पढ़ने से माँ की विशेष कृपा व्यक्ति पर हमेशा बनी रहती है। तो आइए पढ़ते हैं माँ शाकंभरी की आरती(Maa Shakumbhari Ki Aarti In Hindi) सरल भाषा में।
माँ शाकंभरी की आरती के लिरिक्स (Maa Shakumbhari Ki Aarti Ke Lyrics)
हरी ॐ श्री शाकुम्भरी अम्बा जी की आरती कीजो ऐसी अदभुत रूप ह्रदय धर लीजो |
शताक्षी दयालु की आरती कीजो तुम परिपूर्ण आदि भवानी माँ, सब घट तुम आप बखानी माँ |
शाकुम्भरी अम्बा जी की आरती कीजो ……….
तुम्ही हो शाकुम्भर, तुम ही हो सताक्षी माँ, शिवमूर्ति माया प्रकाशी माँ |
शाकुम्भरी अम्बा जी की आरती कीजो ………
नित जो नर – नारी अम्बे आरती गावे माँ इच्छा पूर्ण कीजो, शाकुम्भर दर्शन पावे माँ
शाकुम्भरी अम्बा जी की आरती कीजो…….
जो नर आरती पढ़े पढावे माँ, जो नर आरती सुनावे माँ, बस बैकुंठ शाकुम्भर दर्शन पावे |
शाकुम्भरी अंबा जी की आरती कीजो………