51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है ये मंदिर
.मानसखण्ड, उत्तराखंड, भारत
माँ बाला सुंदरी देवी मंदिर (चैती मंदिर) उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में स्थित है। इस मंदिर को ज्वाला देवी मंदिर और उज्जयिनी देवी के नाम से भी जाना जाता है। यह काशीपुर के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक है। द्रोण सागर के पास बसे काशीपुर शहर के पुराने उज्जैन किले के नाम पर मंदिर का नाम उज्जयिनी देवी रखा गया है। इस जगह का संबंध महाभारत से भी रहा है। यह 51 शक्तिपीठों में से एक है। धार्मिक एवं पौराणिक दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक स्थान है तथा पौराणिक काल में इस मंदिर को गोविषाण के नाम से जाना जाता था। चैती देवी मंदिर में हर साल बसंत नवरात्रि के दौरान बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें हर साल हजारों तीर्थयात्री देवी दुर्गा की पूजा करने के लिए विशेष रूप से मंदिर में आते हैं। भगवान विष्णु द्वारा सुदर्शन चक्र से सती माता के अंगों को काटने के बाद माता की दाहिनी भुजा इस स्थान पर गिरी थी। इसलिए यहां मां की कोई मूर्ति नहीं है, बल्कि एक चट्टान पर उनकी दाहिनी भुजा की आकृति बनी हुई है उनकी पूजा की जाती है।
मंदिर का इतिहास
पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान भोलेनाथ माता सती के मृत शरीर को लेकर पूरे लोक का भ्रमण कर रहे थे। तब माता सती के बांह का अंग इस स्थान पर गिरा था इस कारण यहां पर शक्तिपीठ स्थापित हो गया। चैती बाला सुंदरी मंदिर का इतिहास औरंगजेब के शासन काल से जुड़ा है। क्योंकि इस मंदिर के ऊपर का हिस्सा मस्जिदनुमा गुंबद की भांति दिखता है। मंदिर को लेकर किदवंती है कि पंडा विकास अग्निहोत्री के पूर्वज गया दीन और बंदी दीन कई सौ वर्ष पहले इस स्थान से गुजर रहे थे। तभी उन्हें यहां पर एक दिव्य शक्ति होने का अहसास हुआ। जब उन्होंने खोज की तो उन्हें देवी का मठ मिला। उन्होंने उस स्थान पर मंदिर बनाने के लिए तत्कालीन शासकों से कहा। भारत पर उस समय औरंगजेब का शासन था। औरगंजेब ने यहां पर मंदिर बनाने से इंकार कर दिया। इस बीच औरगंजेब की बहन जहांआरा की तबियत खराब होने लगी। औरगंजेब अपनी बहन से बहुत प्यार करता है। उसे कई हकीम को दिखाया गया परन्तु उस पर कोई भी दवा का असर नहीं हो रहा था। फिर एक रात माता ने जहांआरा को बाल रूप में दर्शन दिए और उससे कहा कि यदि उसका भाई औरंगजेब मंदिर का जीर्णोद्वार कराये तो वह स्वस्थ हो जायेंगी। इस बात का पता जब औरंगजेब को लगा तो उसने स्वयं ही अपने मजदूरों को भेजा और मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। इस कारण आज भी मंदिर के ऊपर निर्मित मस्जिद नुमा आकृति और तीन गुंबद इस बात को प्रमाणित करते हैं।
मंदिर का महत्व
चैत्र मास में यहाँ पर एक भव्य मेले का आयोजन होता है। यह मेला चैती मेला के नाम से प्रसिद्ध है। इस मेले में लाखों भक्त दूर दूर से आकर माता के दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना करते हैं। मान्यता है कि इन दिनों माता इस मंदिर में विराजती हैं और वहां आये हुए सभी भक्तों के कष्टों को दूर करती हैं।
मंदिर की वास्तुकला
इस मंदिर में बाला सुंदरी के अतिरिक्त यहां शिव मंदिर, बृजपुर वाली देवी मंदिर, भगवती ललिता मंदिर और भैरव व काली मंदिर भी हैं। इस मंदिर में किसी देवी की मूर्ति नहीं बल्कि एक पत्थर पर बांह का आकार है। यहां पर इसी की पूजा अर्चना होती है। मंदिर परिसर में एक कदम्ब का वृक्ष है जो तने और पतली टहनी तक पूर्ण रूप से खोखला है। इसे मां की महिमा का प्रतीक मानते हैं।
मंदिर का समय
सुबह चैती बाला सुंदरी मंदिर खुलने का समय
06:00 AM - 12:00 PMशाम में चैती बाला सुंदरी मंदिर खुलने का समय
04:00 PM - 08:00 PMमंदिर का प्रसाद
चैती बाला सुंदरी मंदिर में माता को नारियल, चुनरी, फल, फूल ,फूल माला आदि चढ़ाया जाता है। पहले यहाँ पर बलि देने की भी परंपरा थी परन्तु अब नारियल की बलि दी जाती है।
यात्रा विवरण
मंदिर के लिए यात्रा विवरण नीचे दिया गया है