सनातन धर्म में भगवान महाविष्णु को पुरे ब्रह्माण्ड का संचालक माना जाता है। शास्त्रों में वर्णित है कि जो भक्त भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करता है, उनके घर-परिवार में सुख,समृद्धि व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह की प्रतिपदा से मानी जाती है, नए साल के प्रथम दिन पर भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों के जीवन में पूरे वर्ष खुशहाली रहती है। दिनांक 09 अप्रैल 2024 को मथुरा में स्थित श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में विष्णु व्रत कथा, विष्णु सहस्त्रनाम एवं अन्न दान का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लेकर भगवान विष्णु से खुशहाल जीवन का आशीष पाएं।