मां त्रिपुर सुंदरी महापूजा से सदमे से उबरना, भय एवं चिंता को दूर करना संभव माना गया है। यह पूजा व्यक्ति के आत्मिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करती है, जिससे उसे भय एवं चिंता से मुक्ति मिलती है। गुवाहाटी में स्थित श्री बगलामुखी मंदिर, श्री कामाख्या तीर्थ क्षेत्र, गुवाहाटी के आचार्यों द्वारा, दिनांक 18 फरवरी 2024, रविवार को माघ शुक्ल नवमी पर माँ त्रिपुर सुंदरी तंत्रोक्त महापूजा का आयोजन किया गया है। श्री मंदिर के माध्यम से इस महापूजा में भाग लेकर देवी त्रिपुर सुंदरी से शुभाशीष पाएं और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं।