भगवान राम को भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है। राम नवमी के शुभ पर्व पर भगवान राम की उपासना कर भक्त सुखी व समृद्ध जीवन की कामना करते हैं। दिनांक 17 अप्रैल 2024 को श्री प्राचीन राज द्वार मंदिर, अयोध्या में रामनवमी के पावन पर्व पर श्री राम नमस्कार अष्टकम स्त्राेत पाठ, श्री राम राज्य अभिषेक महापूजा एवं सरयू दीप दान का आयोजन किया जा रहा है। श्री मंदिर के माध्यम से इस विशेष पूजा में भाग लें और श्री राम के आशीष से जीवन के सभी दुर्गुणों का नाश, पापों से मुक्ति, सुख, समृद्धि एवं धन प्राप्ति के अलावा अन्य सभी कष्टों से मुक्ति पाएं।