मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु एवं उनके मोहिनी अवतार की पूजा की जाती है। भक्त अपने पिछले पापों से मुक्ति एवं समृद्धि से भरपूर जीवन जीने के लिए मोहिनी एकादशी का व्रत रखते हैं। भगवान विष्णु को तो पुरे ब्रह्माण्ड का संचालक माना जाता है। शास्त्रों में वर्णित है कि जो भक्त एकादशी वाले दिन श्री हरि की अराधना करता है, उसे सुख, समृद्धि व ऐश्वर्य एवं आध्यात्मिक कल्याण का वरदान मिलता है। मोहिनी एकादशी के दिन दान करना अत्यंत शुभ माना गया है। इसलिए दिनांक 19 मई 2024, को मथुरा के श्री दीर्घ विष्णु मंदिर में मोहिनी एकादशी पर होने वाली एकादशी व्रत कथा, विष्णु सहस्त्रनाम पाठ और अन्न दान में श्रीमंदिर के माध्यम से भाग लें और श्री हरि से खुशहाल जीवन का आशीष पाएं।