भगवान हनुमान को शिव का रुद्रावतार माना गया है। हनुमान जी श्री राम के सबसे बड़े भक्त हैं और इन्हें शक्ति व साहस के प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी का ध्यान करते हैं, वह सभी संकटों एवं बाधाओं से मुक्त हो जाते हैं। वहीं माना जाता है कि हनुमान यज्ञ करने से व्यक्ति के मन से भय दूर हो जाता है और आत्मविश्वास एवं इच्छाशक्ति प्रबल हो जाती है। यही कारण है कि मंगलवार के शुभ दिन पर राम जन्मभूमि में स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में 1008 हनुमान रुद्र मंत्र जाप एवं हनुमान यज्ञ कराया जाएगा। दिनांक 28 मई 2024, को श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में अवश्य भाग लें और अपने जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति पाएं।