जीवन से गरीबी एवं आर्थिक संघर्षों से छुटकारा पाने साथ आर्थिक स्थिरता बनाए रखने की है कामना तो शिव स्तोत्र पाठ और श्री मनकामेश्वर महायज्ञ में भाग लें। यह पूजा उज्जैन में स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित की जा रही है। दिनांक 19 फरवरी 2024 को माघ शुक्ल दशमी तिथि पर श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और भगवान शिव के आशीष से आर्थिक कष्टों से मुक्ति के साथ जीवन में स्थिरता पाएं।