जीवन की समस्त चिंताओं का नाश करने, सभी मनोकामना की पूर्ति करने, धन-संपदा-उन्नति-यश-विजय-लाभ प्राप्त करने, आकस्मिक दुर्घटना एवं अकाल मृत्यु से सुरक्षा प्राप्त करने, निरोगी सेहत प्राप्त करने, एवं सभी प्रकार के दोष तथा उपद्रवों से मुक्ति के लिए तीर्थ नगरी - उज्जैन में स्थित श्री अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर, उज्जैन के आचार्यों द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2023, सोमवार, निज श्रावण शुक्ल द्वादशी शुभ दिन पर आयोजित महारुद्राभिषेक महापूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और देवों के देव - महादेव के शुभाशीष पाएं।