जीवन में धन संचय एवं सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए विशेष रूप से संकष्टी चतुर्थी पर ऋण मुक्ति श्री महा-गणपति पाशुपत यज्ञ का आयोजन हो रहा है। मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी वाले दिन भगवान गणेश की पूजा से अच्छे भाग्य और सफलता के बीच आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। दिनांक 28 फरवरी 2024, बुधवार को उज्जैन में विराजित श्री बड़ा गणेश मंदिर के आचार्यों द्वारा ऋण मुक्ति श्री महा-गणपति पाशुपत यज्ञ का आयोजन होगा, श्री मंदिर के माध्यम से इसमें भाग लें और जीवन से पैसों की तंगी, पारिवारिक क्लेश से मुक्ति एवं कारोबार में अपार मुनाफे का आशीष पाएं।