महादेव शिव को भोले भंडारी कहा जाता है, क्योंकि वे भक्तों पर बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं। महादेव का प्रिय दिन सोमवार है और ये दिन महादेव की अराधना के लिए सर्वोत्तम कहा जाता है। अपने जीवन से पैसों की तंगी दूर करने, कारोबार में अपार मुनाफा, धन की प्रचुरता एवं ऋण मुक्ति के लिए ऋण मुक्ति शिव हवन और मनकामेश्वर रुद्राभिषेक जरूर कराएं। यह पूजा उज्जैन के श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के आचार्यों द्वारा 20 मई 2024 को सोमवार के शुभ दिन पर की जाएगी। श्री मंदिर के माध्यम से इस विशेष पूजा में भाग लेने से भगवान शिव के शुभाशीष से कर्जे से छुटकारा मिलने के साथ धन संचय का आशीष प्राप्त होगा और महादेव की कृपा से आमदनी में बढ़ोतरी के नए मार्ग खुलेंगे।