Long Description-
पैसों की तंगी दूर करने, कारोबार में अपार मुनाफा एवं कर्ज मुक्ति के लिए ऋण मुक्ति शिव हवन कराना लाभकारी साबित होगा। यह पूजा उज्जैन में स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में की जाएगी। मंदिर के आचार्यों द्वारा 11 मार्च 2024, सोमवार को फाल्गुन शुक्ल प्रतिपदा के शुभ तिथि पर इस सोमवार विशेष कर्ज मुक्ति के लिए ऋण मुक्ति शिव हवन का आयोजन किया गया है। श्री मंदिर के माध्यम से महादेव के इस विशेष पूजा में भाग लेने से कर्जे से छुटकारा का आशीष प्राप्त होगा और महादेव की कृपा से आमदनी में बढ़ोतरी के नए मार्ग खुलेंगे।