हिन्दू धर्म में एकादशी एक महत्वपूर्ण तिथि है इसलिए विजया एकादशी का भी धार्मिक रूप से बड़ा महत्व है। इस पावन तिथि पर बीमारियों से रक्षा, धन हानि, शत्रुओं एवं विरोधियों के साथ नकारात्मक शक्तियों और दुर्घटना से रक्षा के लिए फाल्गुन कृष्ण एकादशी की शुभ तिथि पर हो रही विजया एकादशी राम जन्मभूमि विशेष सर्व रक्षा श्री राम महापूजा में भाग लें। यह पूजा दिनांक 6 मार्च 2024, बुधवार के दिन अयोध्या में स्थित श्री प्राचीन राजद्वार मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित कि जाएगी। अयोध्या की पवित्र भूमि पर होने वाली इस महापूजा इसमें श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और जीवन में आने वाली सभी समस्याओं से रक्षा के लिए श्री रामचंद्र जी से आशीष पाएं।