जीवन में सभी प्रकार के सुख, स्वस्थ एवं तेजस्वी संतान प्राप्ति के साथ माता के कल्याण के लिए राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी महापूजा का आयोजन किया जा रहा है। दस महाविद्याओं में से एक हैं देवी त्रिपुरसुंदरी, जिनका स्वरूप बेहद सौम्य है। इनके सौम्य स्वरूप के कारण ही इनकी पूजा माता के कल्याण एवं मातृत्व की सुरक्षा के लिए की जाती है। गुवाहाटी में स्थित श्री बगलामुखी मंदिर के आचार्यों द्वारा, दिनांक 05 अप्रैल 2024, शुक्रवार को चैत्र कृष्ण एकादशी पर राजराजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी महापूजा का आयोजन किया गया है। श्री मंदिर के माध्यम से इस महायज्ञ में भाग लेकर देवी त्रिपुरसुंदरी का शुभाशीष पाएं।