राहु-गुरु चांडाल दोष के प्रभाव जैसे रिश्तों में खटास, करियर के साथ आर्थिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र की अस्थिरता दूर करने, अनअपेक्षित खर्चों को कम करके आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने व स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए काशी विशेष राहु-गुरु चांडाल दोष शांति महापूजा कराई जा रही है। यह पूजा 07 मार्च 2024, गुरूवार को काशी में स्थित श्री बृहस्पति मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित की जाएगी। श्री मंदिर के जरिए राहु-गुरु चांडाल दोष शांति महापूजा में भाग लें और जीवन के सभी कष्टों को दूर करें।