कुंडली में राहु-सूर्य के साथ होने से ग्रहण दोष बनता है जिससे जातक को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इस दौरान जातक को विशेष रूप से मानसिक चिंता की समस्या होती है। इसके अलावा राहु सूर्य के कारण ग्रह दोष, स्वास्थ्य समस्याएं, विवाद एवं असफलता जैसी परेशानियां सामने आती है। इनसे राहत पाने के लिए दर्श अमावस्या विशेष राहु सूर्य ग्रहण दोष मुक्ति पूजा और रुद्राभिषेक कराना लाभकारी माना गया है। यह पूजा दिनांक 10 मार्च 2024 को जयपुर में विराजित श्री गलताजी सूर्य मंदिर में होगी। श्री मंदिर के माध्यम से इस विशेष पूजा में भाग लें और राहु सूर्य के इन अशुभ परिणामों से मुक्ति पाएं।