कुंडली में राहु-शनि ग्रह को शांत कर इससे होने वाले दुष्प्रभाव से निजात पाया जा सकता है, इन्हीं ग्रहों के कारण जीवन के हर कार्य में होने वाले विलंब एवं बाधाओं से मुक्ति के लिए राहु-शनि शांति यज्ञ और तिल तेल अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। यह महापूजा 16 मार्च 2024, शनिवार के दिन फाल्गुन शुक्ल सप्तमी की विशेष तिथि पर कराई जाएगी। उज्जैन के श्री नवग्रह शनि मंदिर के आचार्यों द्वारा इस पूजा का आयोजन किया जा रहा है। श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लें एवं जीवन के सभी संघर्षों का समाधान पाएं।