करियर में स्थिरता, आर्थिक समृद्धि, राहु-शनि दोष की नकारात्मकता, कर्म दोषों से मुक्ति एवं जीवन में खुशहाली, पारिवारिक जीवन में हो रहे क्लेश को शांत करने के लिए कराएं राहु शनि शांति पूजा एवं श्री शिव महाभिषेक। यह महापूजा 09 मार्च 2024, शनिवार के दिन फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी की विशेष तिथि पर कराई जाएगी। उज्जैन के श्री नवग्रह शनि मंदिर के आचार्यों द्वारा इस पूजा का आयोजन किया जा रहा है। श्री मंदिर के माध्यम से इस पूजा में भाग लें एवं शिव जी के आशीष से सभी कष्टों के मुक्ति पाएं।