राहु एवं शनि का स्वभाव लगभग एक ही तरह है, इनकी युति से अलग-अलग योग बनते हैं जिनमें से एक हैं शापित योग। ज्योतिष शास्त्र में इस महाकष्टकारी योग को माना जाता है। जिनकी कुंडली में ये योग बनता है उन्हें अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे व्यक्ति जिनकी कुंडली में राहु और शनि एक साथ आ जाते हैं उनके जीवन में अस्थिरता रह सकती है जिसके कारण उनके करियर और बिजनेस में भी बाधाएं आने लगती हैं। कुंडली में राहु-शनि ग्रह को शांत कर इससे होने वाले दुष्प्रभाव से निजात पाने के लिए राहु-शनि शापित दोष शांति यज्ञ और तिल तेल अभिषेक अत्यंत लाभकारी है। श्री मंदिर के माध्यम से श्री नवग्रह शनि मंदिर में होने वाले इस विशेष पूजा में भाग लें और राहु शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाएं।