राहु-गुरु की युति से बनने वाले योग को गुरु चांडाल योग कहते हैं। इसे बहुत ही अशुभ योग माना गया है क्योंकि इस अशुभ योग के बनने से कुंडली में मौजूद शुभ योग भी नष्ट हो जाते हैं, जिससे जीवन में परेशानियों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने के साथ सभी भौतिक सुख-समृद्धि की प्राप्ति, एवं करियर में सफलता के लिए काशी के श्री बृहस्पति मंदिर में राहु-गुरु शांति विशेष चांडाल दोष निवारण महापूजा का आयोजन हो रहा है। दिनांक 23 मई 2024 को होने वाली इस पूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और बृहस्पति देव का आशीष पाएं।