राहु-गुरु चांडाल दोष की नकारात्मकता, शैक्षणिक क्षेत्र एवं व्यावसायिक क्षेत्र की अस्थिरता दूर करने, आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने, दुर्घटना का भय तथा स्वास्थ्य से संबंधित चिंताओं से मुक्ति पाने तथा पारिवारिक जीवन में होने वाले मनमुटाव को दूर करने के लिए मार्गशीर्ष कृष्णा तृतीया, दिनांक 30 नवंबर 2023, गुरुवार के दिन, श्री बृहस्पति मंदिर, काशी के आचार्यों द्वारा आयोजित राहु-गुरु चांडाल दोष शांति महापूजा में भाग लेने के लिए श्री मंदिर आपको हार्दिक आमंत्रित करता है।