सर्व पूर्वजों को मोक्ष की गति प्रदान करने, संतान सुख पाने, पारिवारिक कलह से निजात पाने, निरोगी और सेहतमंद जीवन पाने, नौकरी एवं व्यवसाय में उन्नति पाने, अनपेक्षति दुर्घटनाओं से सुरक्षा पाने हेतु आश्विन शुक्ल एकादशी , दिनांक 25 अक्टूबर 2023, बुधवार को हरिद्वार के श्री गंगा घाट क्षेत्र में आयोजित सर्व पितृ शांति महापूजा, महा तर्पण एवं महापिंडदान पूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और तर्पण एवं पिंडदान कर के पित्रुओं के शुभाशीष पाएं।