पितरों की आत्मा की मुक्ति के लिए, कुंडली में पितृ दोष के नकारात्मक प्रभावों का निवारण करने, स्वस्थ जीवन पाने, करियर व व्यवसाय में प्रगति करने एवं अप्रत्याशित दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने के लिए वसंत पूर्णिमा काशी विशेष पितृ दोष निवारण महापूजा में भाग लें। इस पूजा का आयोजन धूलि वंदन के शुभ दिन पर 25 मार्च 2024, सोमवार को पिशाच मोचन कुंड, काशी में किया जा रहा है। पूर्वजों के आशीर्वाद से पितृ दोष से होने वाले सभी कष्टों से छुटकारा पाने के लिए आप भी ‘श्री मंदिर’ के माध्यम से इस अनुष्ठान में अवश्य भाग लें।