पितृ दोष एवं सर्व पूर्वजों की मुक्ति, वंश वृद्धि के साथ कार्यक्षेत्र में प्रगति और नकारात्मकताओं को दूर करने के लिए पितृ दोष निवारण पूजा एवं हरिद्वार गंगा आरती लाभकारी होती है। इन बाधाओं से मुक्ति चाहते हैं तो 24 फरवरी 2024, शनिवार के दिन पूर्णिमा की विशेष तिथि पर होने वाली पितृ दोष निवारण पूजा एवं हरिद्वार गंगा आरती में भाग लें। गंगा घाट हरिद्वार, में होने वाली इस पूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और पितृ का आशीर्वाद पाने के अलावा कुंडली से पितृ दोष की नकारात्मकताओं को दूर करें।