कुंडली में मांगलिक दोष होने से विवाह में देरी होती है या फिर विवाह के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा गया है। इसे उग्र ग्रह माना गया है। यही कारण है कि कुंडली में मंगल की दशा यदि खराब होती है तो जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। दिनांक 21 मई 2024, को उज्जैन में स्थित श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर में होने वाले इस पूजा में भाग लें और मांगलिक दोष एवं उससे होने वाले अशुभ प्रभाव जैसे विवाह में देरी एवं वैवाहिक जीवन में कलह से मुक्ति का आशीष पाएं।