शिवजी की आराधना महामृत्युंजय मंत्र के बिना अधूरी मानी जाती है। यह मंत्र अकाल मृत्यु-भय से मुक्ति, अनिष्ट ग्रहों के प्रभावों से दूर करने, निरोगी एवं लंबा आयुष्य प्राप्त करने, सभी बाधा और परेशानी से छुटकारा पाने के लिए फाल्गुन शुक्ल नवमी, 18 मार्च 2024, सोमवार के दिन काशी के श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित सोमवार विशेष महामृत्युंजय यज्ञ एवं शिव रूद्राभिषेक में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें।