मां दुर्गा का विकराल रूप हैं मां काली। पौराणिक कथाओं के अनुसार मां आदिशक्ति ने यह रूप संसार में मौजूद सभी बुरी शक्तियों का विनाश करने के लिए धारण किया था। जो भी भक्त मां काली की अराधना करते हैं उनसे किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जाएं, बुरी शक्तियां दूर रहती हैं इसके साथ ही उन जातकों को भय से सुरक्षा का वरदान भी प्राप्त होता है। दिनांक 05 मई 2024, को पश्चिम बंगाल में स्थित शक्तिपीठ मां तारापीठ मंदिर में होने वाली मां काली तंत्र युक्त यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। वैशाख कृष्ण द्वादशी के शुभ दिन पर होने वाली इस विशेष यज्ञ में श्री मंदिर द्वारा भाग लेकर मां काली की असीम कृपा प्राप्त करें।