साहस, अभय के साथ अधिकार की प्राप्ति के लिए दुर्गाष्टमी के शुभ दिन पर महाकाली तंत्र युक्त महापूजा कराई जा रही है। यह पूजा दिनांक 17 फरवरी 2024, शनिवार के दिन गुवाहाटी के श्री शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित किया जाएगा। दुर्गाष्टमी विशेष महाकाली तंत्र युक्त महापूजा में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें और देवी महाकाली के आशीष से जीवन में किसी भी काम को करने के लिए बिना भय के साथ साहस पूर्वक करने का आशीष प्राप्त करें।