भय से मुक्ति एवं नकारात्मक शक्तियों के विनाश के साथ सभी विपत्तिओं का नाश करने वाली मां तारा की पूजा 7 अप्रैल 2024, रविवार को पश्चिम बंगाल में स्थित श्री शक्तिपीठ तारापीठ मंदिर में होने वाली है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर हो रही शक्तिपीठ मां काली तंत्र युक्त महापूजा कराने से भक्तों को भय से मुक्ति एवं नकारात्मक शक्तियों के विनाश का आशीष प्राप्त होता है। तो देर न करें श्री मंदिर द्वारा शक्तिपीठ रविवार विशेष मां तारा तंत्र युक्त यज्ञ में अवश्य भाग लें और घर बैठे मां तारा का आशीष पाएं।