दस महाविद्याओं में से माँ बगलामुखी शत्रुओं का विनाश करने के लिए पूजी जाती हैं। इनकी आराधना बड़ी से बड़ी विपत्ति और शत्रुओं का खतरा टल जाता है। यदि आप किसी कानूनी मामलों में फंसे हैं, शत्रुओं से त्रस्त हैं, घर में कोई समस्या है और उसका निदान नहीं हो रहा है तो मां बगलामुखी आपका कल्याण करेंगी। शास्त्रों के अनुसार देवी पूजा के लिए मंगलवार का दिन अत्यंत शुभ माना गया है इसलिए इस दिन देवी बगलामुखी की पूजा करना अत्यंत शुभ होगा।
मंगलवार का स्वामी मंगल ग्रह होता है और मंगल ग्रह साहस, शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में विजय प्राप्ति के लिए इस शुभ दिन पर माँ बगलामुखी तंत्र युक्त यज्ञ बेहद प्रभावकारी सिद्ध हो सकती है। देवी बगलामुखी प्रमुख रूप से गुवाहाटी के शक्तिपीठ कामाख्या तीर्थ क्षेत्र में वास करती हैं। यहाँ स्थित माँ बगलामुखी मंदिर में दिनांक 28 मई, 2024 को आचार्यों द्वारा आयोजित माँ बगलामुखी तंत्र युक्त यज्ञ में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें।