ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस अत्यंत शुभ दिन पर मां बगलामुखी तंत्र युक्त यज्ञ कराने से जीवन के सभी क्षेत्रों में विजय का आशीष प्राप्त होता है। माना जाता है कि देवी बगलामुखी आदिशक्ति के सबसे शक्तिशाली रूपों में से एक हैं। देवी अपनी अद्भुत शक्तियों से कोर्ट कचहरी एवं शत्रुओं पर विजय, प्रेत बाधा से मुक्ति एवं नौकरी प्राप्ति जैसी कामनाओं को पूरा करने तथा सर्व मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पूजनीय मानी गई हैं। दिनांक 23 मई 2024, को मां बगलामुखी मंदिर के आचार्यों द्वारा आयोजित वैशाख पूर्णिमा विशेष मां बगलामुखी तंत्र युक्त यज्ञ में श्री मंदिर के माध्यम से भाग लें।